3 जनवरी को शहर के 8 केंद्रों पर होगा 15 से 18 वर्ष के किशोरों का कोविड-19 टीकाकरण _ 4988 डोज का रहेगा लक्ष्य
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ पिपरिया में 15 से 18 वर्ष के किशोरों का कोविड-19 टीकाकरण प्लान प्रपत्र स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया है जिसमें पिपरिया के शासकीय आर्य ने स्कूल पिपरिया में कोवैक्सीन के 807 डोज लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है ।
एसडीएम नितिन टाले ने बताया कि शासकीय कन्या शाला पिपरिया में 1024, नवचेतना स्कूल पिपरिया में 477, ज्ञान दीप निकेतन उ. मा. विद्यालय हथवास में 430, सेंट जोसेफ कॉन्वेंट सेकेंड्री स्कूल 689, बेरसेबा इंटरनेशन स्कूल में 591, महेश कॉन्वेंट स्कूल में 195 व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सांडिया में 775 डोज निर्धारित किए गए है ।