मेहरा समाज समिति की बैठक होगी आयोजित_ ब्लॉक कार्यकारिणी का किया जाएगा गठन
बैतूल_ मध्य प्रदेश मेहरा समाज समिति की बैठक बोरदेही ब्लॉक के ग्राम मांडई में मंगलवार दोपहर 12 बजे से आयोजित की गई है । बैठक के दौरान सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा कर समाज में एकता और अखंडता को बनाए रखने, समाज में संगठन को मजबूती प्रदान करने रणनीति बनाई जाएगी इसके अलावा सामाजिक कार्यकर्ताओं से चर्चा कर ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा ।
बैठक में रहें मौजूद समिति के जिला सलाहकार जीसी पूर्वे, समिति के जिलाध्यक्ष छन्नू बेले, कोषाध्यक्ष लखनलाल नागले, प्रांतीय उपाध्यक्ष रमेश बेले, प्रांतीय सचिव अशोक नागले, जिला उपाध्यक्ष महेंद्र आमोदकर, जिला उपाध्यक्ष दिनेश नागले, जिला महामंत्री संतू सूर्यवंशी, समिति के सचिव चंद्र किशोर बेले, जिला संरक्षक दुर्गा प्रसाद मोगरे, जिला संगठन मंत्री गोपाल बिहारे, जिला सह सचिव राम बेले, ब्लॉक अध्यक्ष आमला अजय बचले, ब्लॉक अध्यक्ष भैंसदेही रंजीत बेले, जिला संरक्षक आईपी पारदे, युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र झारखंडे, युवा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष भीमपुर नरेंद्र सूर्यवंशी, आईटी सेल के जिला प्रभारी दीपक बड़ोदे, जिला कोषाध्यक्ष महेश सूर्यवंशी, जिला सचिव राम कुमार सोनकर, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष ज्योति नागले, संरक्षक मोहनलाल गाठे सहित समस्त जिले के पदाधिकारी एवं ब्लॉक अध्यक्ष उपस्थित रहेंगे । बोरदेही ब्लॉक के अध्यक्ष सुरेश चौहान, अशोक मगरदे, पंजाब पंडोले, राजाराम जगन्नाथ मगरदे, नारायण बचले, ज्ञानी दास बचले, रुकमा बिसंदरे, गेंद राव बिसंदरे, जगदीश नागले, सरवन नागले, चंद्रपाल पंडोले, मुकेश पंडोले, रिंकू बिहारे, नितिन पंडोले, बबलू पंडोले, अनिल पंडोले, लक्खू चौहान ने बोरदेही ब्लॉक के समस्त सामाजिक बंधुओं से बैठक में उपस्थित होने का आग्रह किया ।