पचमढ़ी रोड पर पनारपानी के पास कार और बाइक में हुई भिडंत तीन लोग घायल दो की हालत गंभीर
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पचमढ़ी_ हिल स्टेशन पचमढ़ी के पास ग्राम पनारपानी में बाइक और कार की आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें 3 लोग घायल बताए गए हैं, 108 एंबुलेंस को सूचना प्राप्त होते ही तत्काल घटनास्थल रवाना होकर घायलों को 108 एंबुलेंस के ईएमटी श्यामकरण बेस एवं पायलट शिवराज एवं पुलिस की मदद से तुरंत उपचार देकर शासकीय अस्पताल पिपरिया पहुंचाया गया जहां घायलों का इलाज जारी है तीनों घायल छिंदवाड़ा के बताए जा रहे हैं जिनमें राकेश उईके के पिता प्रभाकर उईके 21 वर्ष संजय भारती पिता शिवराज भारती एवं विनोद पाल पिता रामकरण उम्र 21 साल बताए गए हैं जिन का इलाज शासकीय अस्पताल में जारी है ।