सांडिया स्तिथ नर्मदा नदी में नहाते समय घुटना भर पानी में डूब गया माथनी निवासी 50 वर्षीय बुजुर्ग हुई मौत
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ मंगलवारा थाना पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय बुजुर्ग की नर्मदा नदी में डूब जाने से मौत हो गई है ।
सांडिया चौकी में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह राजपूत को सूचना प्राप्त हुई की एक बुजुर्ग नर्मदा में नहाते समय डूब गया है तुरंत मौका स्थल पहुंच शव को बाहर निकाला व पोस्ट मार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया गया है ।
पुलिस ने बताया कि फरियादी का भाई मेहरबान सिंह पिता प्रताप सिंह किरार 56 साल निवासी माथनी से पूछताछ पर पता चला की इसका भाई इंदर पिता प्रताप सिंह किरार 50 वर्ष सांड़िया में नर्मदा नदी में डूबने से मृत्यु हो गई है इसके भाई को मिर्गी आने की शिकायत थी, मृत्यु की सूचना पर मर्ग कायम किया जाकर जांच में लिया गया ।