सोमवार को दहलवाड़ा फीटर व पचमढ़ी फीटर में मेंटेनेंस कार्य के चलते संभावित क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई 2 से 3 घंटे तक रहेगी प्रभावित
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ पिपरिया मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी प्रबंधक के आदेशानुसार पिपरिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दहलवाड़ा फीटर में संधारण व संचरण कार्य के चलते 3 घंटे विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी जिसमें नंदवाडा, सर्रा, वासखेड़ा, नयागांव, बकांज, तडा व इसके अंतर्गत ग्रामों की विद्युत सप्लाई सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक बंद रहने का अनुमान बताया गया है, वहीं 33 केवी फीडर पचमढ़ी में भी मेंटेनेंस कार्य के चलते सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक पचमढ़ी रोड से लगे हुए वार्ड व समीपस्थ क्षेत्र के सभी विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई लगभग 2 घंटे के लिए बाधित रहेगी । विद्युत प्रबंधन के अनुसार मेंटनेस कार्य के चलते समय को बढ़ाया या घटाया जा सकता है ।