प्रेरणा पर्व चलते हुए मरीजों को फल एवं गर्म कपड़े किए वितरित
आमला _ जिला बैतूल आमला डेरा सच्चा सौदा के सौजन्य से आमला एवं बैतूल में प्रेरणा पर्व चलते हुए, शुभकामनाओं के तहत आमला ब्लाक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरीजों को फल वितरण किया गया एवं गांव में जाकर गरीब एवं बच्चों एवं बुजुर्गों गर्म कपड़ों का वितरण किए गए ।
समिति के सदस्य मौजूद रहे जिसमें बबलू इंसा, बृजेश इंसा, पप्पू, हरीश, इसा, रविंद्र मालवीय, बबलू मोनू सोनी राजू खातरकर एवं अधिक संख्या में सदस्य उपस्थित रहे ।