तीन मंजिला इमारत पर चोरों का धावा दो ताले तोड़ लाखों की ज्वैलरी कैश लेकर फरार 

 

 

शकील नियाज़ी,पिपरिया।

शहर से सटे इंदिरा कॉलोनी हथवास स्थित सूने 3 मंजिला इमारत में अज्ञात चोरों ने धावा बोल सोने चांदी के जेवर और नगदी लेकर फरार हो गए। घटना के पूर्व मकान मालिक अपने पुश्तैनी गांव बढ़ियाखेड़ी गया था। उसी बीच रेकी कर चोरों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया। फरियादी विशाल पटेल ने मंगलवारा थाने में चोरी की इस वारदात की सूचना दर्ज कराई है। फरियादी को घर के आसपास रहने वालों ने घर का ताला टूटने की सूचना दी थी। सूचना पर एसडीओपी शिवेंद्र जोशी टीआई अजय तिवारी ने घटनास्थल पहुंच मामले की तफ्तीश की। वही होशंगाबाद से डॉग स्क्वायड फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट और साइबर टीम को घटनास्थल का निरीक्षण करा कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। टीआई अजय तिवारी का कहना है चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है पुराने सोने चांदी के जेवरात और केश चोरी होने की प्रारंभिक रूप में फरियादी से जानकारी मिली है। वही घटनास्थल पर मौजूद फरियादी विशाल पटेल के पुत्र विनय ने बताया तकरीबन 25 से 27 तोला सोना 4 किलो चांदी और ₹5lakh कैश चोरी गया है। विनय से जब पूछा गया राशि और ज्वेलरी सूने घर में क्यों रखी थी तो उसका जवाब था पिताजी वृद्ध है मां अस्वस्थ है बैंक बार-बार आवागमन की समस्या के चलते रुपया घर में रखा था। ताकि जरूरी कार्यों में काम आ सके। धान आदि का पैसा भी रखा था। वही मौके पर एक झोले में रखें फरियादी के कागजात भी चोर जला कर चले गए। इससे आशंका को भी बल मिलता है कि कहीं ना कहीं अज्ञात चोर इस घटना को अंजाम देने फरियादी उसके घर से परिचित भी हो सकते हैं। टीआई अजय तिवारी का कहना है चोरी की इस वारदात को ट्रेस करने सभी बिंदुओं पर कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129