ग्राम मोकलवाड़ा में जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी डंडे आधा दर्जन हुए घायल
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ स्टेशन रोड थाना अंतर्गत ग्राम मोकलवाडा में जमीनी विवाद के चलते कुशवाहा परिवार में आपसी झड़प हो गई जिसमे एक दूसरे पर लाठी डंडों से बार कर घायल हो गए ।
थाने में पदस्थ उपनिरीक्षक राहुल ने बताया की शुक्रवार रात्रि ग्राम मोकलवाड़ा निवासी 20वर्षीय विशाल ने शिकायत दर्ज कराई है की गुड्डू व उसकी पत्नी ने उसके साथ मारपीट की वही दूसरे पक्ष की ओर से 36 वर्षीय गुड्डू ने विशाल, भूरे लाल व एक अन्य महिला के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई है ।
उक्त दोनों शिकायतों के आधार पर नामजदों के खिलाफ काउंटर केस दर्ज किया जाकर धारा 294, 323, 506, 34 आईपीसी के तहत विवेचना की जा रही है ।