कुचबंदिया मोहल्ला राइखेड़ी रोड टोला से जंगली सुअर के मांस के साथ युवक गिरफ्तार- वन विभाग ने की कार्यवाही
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ पिपरिया वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुचबंदिया क्षेत्र से एक युवक को करीब 1 किलो जंगली सुअर मांस के साथ पकड़ा गया है जिस पर कार्यवाही की जा रही है । पिपरिया में पदस्थ रेंजर बी आर पदाम के अनुसार 100 डायल पर ड्यूटी पर तैनात हेड कॉस्टेबल साजिद अली व पायलेट माखन से सूचना प्राप्त हुई की राइखेड़ी टोला के पास जगली सुअर का मांस कटा हुआ बेचा जा रहा है तुरंत टीम बनाकर मौका स्थल पहुंचे जहां एक महिला के घर के पीछे आगन में लखन लखन बाथरे निवासी बैनर्जी कालोनी को सूअर के मास के साथ पकड़ गया है जिससे पूछताछ करने पर बताया गया कि सुअर उसी के द्वारा लाया गया है साथ ही आसपास पूछताछ कर मांस को जप्त कर कार्यवाही की गई फिलहाल मामले की जांच की जा रही है जो भी तथ्य सामने आएंगे कार्यवाही की जाएगी ।
इस कार्यवाही में रेंजर भी आर पदाम, राजेश पटेल, वनरक्षक नंद किशोर अहिरवार, रामकृष्ण दुबे व 100 डायल चालक माखन व प्रधान आरक्षक साजिद अली की अहम भूमिका रही ।