संबिधान दिवस पर सर्वदलीय समाज सेवको एवं नगर नागरिकों ने मिलकर मंगलवारा चौराहा पर बाबा भीम राव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर संबिधान दिवस मनाया
पिपरिया के सर्वदलीय समाजसेवकों एवं नगर नागरिको ने मिलकर मंगलवारा चौराहा शुभाष चौक में संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर संविधान दिवस मनाया। प्रवक्ताओं ने संविधान शक्ति तथा निजीकरण से हो रहे संविधान में नुकसान के विषय मे बतलाया। संविधान बचाव का मुख्य नारा देते हुए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के द्वारा किये गए सम्पूर्ण समाज के हितकार्यो का बखान किया। नागरिको के मौलिक अधिकारों का वर्णन करते हुए संविधान में वर्णित शपथ ग्रहण किया गया। संविधान की प्रस्तावना को लक्ष्मीनारायण सोनी द्वारा शपथ दिलवाई गयी एवं उपस्थित नेताओ एवं नागरिको ने शपथ ली तथा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। संविधान दिवस के इस कार्यक्रम में वरिष्ठ समाज सेवी एवं विचारक सर्व श्री गोपाल राठी जी, किशोर डाबर जी,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप पालीवाल,विधानसभा प्रभारी कांग्रेस हरीश बेमन,अहिरवार समाज के अध्यक्ष हेमराज अहिरवार,करोडिलाल गोलिए,सुधा सिलावट जी ,राजू अहिरवार,कल्लू अहिरवार लाझी,विनोद नायक,कोमल मेहरा,सचिन शर्मा,कैलाश ठक्कर, सीताराम ठाकुर,मनोज ठाकुर,कमल पलोहिया, महेंद्र ठाकुर, संजय कोरी,गेंदिलाल पटेल,दौलतराम अहिरवार,नारायण गोलिए,सीताराम अहिरवार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम समाप्ति पर मिस्ठान वितरण किया। आभार प्रदर्शन सूरज महार द्वारा किया गया।