नए साल में मिल सकती है पचमढ़ी को नवीन थाने की सौगात
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पचमढ़ी _ हिल स्टेशन पचमढ़ी को नवीन थाना भवन की सौगात नए साल में मिल सकती है बहुप्रतीक्षित थाना भवन का निर्माण पुलिस हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से कराया जा रहा है, थाना भवन का स्ट्रक्चर लगभग बनकर तैयार है, उसमें फर्निशिंग सहित अन्य अधूरे निर्माण कार्य की गति तेज हो गई है ।
गौरतलब हो कि पचमढ़ी थाना दशकों पुराने अंग्रेजों के जमाने की बनी पुलिस चौकी में संचालित हो रहा है, यहा स्टाफ क्वार्टर सहित अन्य सुविधाएं विभागीय कर्मचारियों को उपलब्ध नहीं है, साल में अनेक बड़े कार्यक्रम धार्मिक मेले पचमढ़ी में आयोजित होते हैं। इसमें कई जिलों की पुलिस को यहां सुरक्षा की दृष्टि तैनात किया जाता है उनके रुकने की व्यवस्था भी उचित तरीके से नहीं हो पाती है ।
पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरण सिंह ने नवीन थाना भवन निर्माण की मॉनिटरिंग के लिए एसडीओपी पुलिस शिवेंद्र जोशी को निर्देशित किया है ।
एसडीओपी जोशी ने बताया नवीन थाना भवन निर्माण का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है, नए साल में थाना भवन पुलिस के हैंड ओवर हो जाएगा ।