ग्राम रेपुरा निवासी शिक्षक ने पत्नी की शिकायत से दुखी खाया जहर हुई मौत
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ ग्राम बढ़िया खेड़ी में पदस्थ शिक्षक ने अपनी की शिकायत से दुखी होकर जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे शिक्षक की मौत हो गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के चचेरे भाई ने बताया कि शिक्षक भगवत सिंह ने इन्हें फोन लगाकर सूचना दी कि इन्होंने टेंशन के चलते जहर खा लिया है तुरंत मौका स्थल पहुँच भाई को शासकीय अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया ।
भाई के अनुसार मृतक की पत्नी ने उस पर दहेज व अन्य मामले को लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी जिससे वह दुखी था इसी कारण उसने जहर खाया फिलहाल मामले को लेकर पुलिस ने मौका स्थल पहुँच जांच शुरू कर दी है, अभी मृतक के पोस्टमार्टम नही किया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मामले की जांच शुरु की जाएगी मर्ग कायम कर लिया गया है ।