अनहद साहित्य सांस्कृतिक कला मंच के तत्वाधान में आज होगा कवि शायर -एक स्वर सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ अनहद साहित्यिक सांस्कृतिक लोक कला मंच के तत्वाधान में आज शाम 8 बजे आयशा आर्केट पुराना बस स्टैंड पर कवि शायर -एक स्वर सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे कृष्ण शर्मा के संयोजन में व ब्रजकिशोर पटेल के मंच संचालन में जबलपुर के इरफान झांसवी, भोपल शायर साजिद सिरोंजी, बरेली के शायर सलीम तन्हा, सोहागपुर के बुंदेली गीतकार राजेन्द्र सहारिया, साईंखेड़ा गाडरवाडा की गीत गजल ज्योति श्रीवास्तव, माखन नगर बाबई की गीत गजल क्रीर्ति वर्मा, जबलपुर के गीतकार संभावित राकेश राकेंदु, होशंगाबाद के गीत गजल ओमप्रकाश यादव अपनी अद्भुत प्रतिभा दिखाएंगे ।