बैतूल में बड़ा हादसा 22 फीट गहरे डैम में चार भाई-बहन डूबे चारों के शव बरामद घर से बिना बताए नहाने गए गए थे
बैतूल _ बैतूल जिले के पाढर में डैम में नहाने गए चार भाई-बहन डूब गए। चारों के शव बरामद कर लिए गए हैं ।
गुरुवार दोपहर पाढर के रहने वाले निखिल धौलपुरी (18) पुत्र प्रदीप धौलपुरी, प्रतीक धौलपुरी (14) पुत्र प्रदीप धौलपुरी, आयशा (14) पुत्र टोनी, कशिश (18) पुत्र विशाल डैम पर नहाने गए थे इनमें निखिल और प्रतीक सगे भाई है वहीं कशिश और आयशा इनके बुआ की लड़कियां हैं दोनों पाठाखेड़ा में रहती हैं । गुरुवार को मां के साथ अपने मामा के यहां पाढर आई थीं इसी दौरान चारों डैम में नहाने चले गए इस बात का घर में किसी को भी पता नहीं था, काफी देर तक नहीं लौटे तो उन्हें तलाशने के लिए भेजा गया, डैम के किनारे कपड़े मिले इससे अंदाजा लगाया गया कि चारों नहाने गए होंगे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, तलाशी के दौरान निखिल, प्रतीक कशिश और आयशा के शव मिल गए हैं इनके पिता प्रदीप धौलपुरी, पाढर हॉस्पिटल में वार्ड बॉय हैं ।
शाम 4 बजे मिली सूचना मौके पर मौजूद शाहपुर एसडीओपी महेंद्र मीणा ने बताया कि शाम करीब 4 बजे उन्हें सूचना मिली कि डैम में चार भाई-बहन डूब गए हैं। वे यहां नहाने आए थे, टीम के साथ रवाना हो गया, ये छोटा सा डैम है जो करीब 22 फीट गहरा है ।