डबल लॉक पर खाद लेने के लिए किसानों का उमड़ा सैलाब
अव्यवस्था के चलते किसान हुए उग्र
सोहागपुर ब्लॉक के ग्राम सेमरी हरचंद के स्टेशन रोड स्थित डबल लॉक गोदाम से गेहूं की फसल की बोनी के लिए यूरिया डीएपी खाद का वितरण किया जा रहा है जिसे लेने के लिए सुबह से ही भीड़ लग रही है। बुधवार को खाद वितरण के बाद कैस लेकर बैंक में जमा करने जा रहे सहायक गोदाम प्रभारी सतीश कीर को खाद न मिलने से गुस्साए किसानों ने रोक लिया किसानों का कहना है कि चार दिन लाइन में लगने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रहा है अधिकारी समय पर नहीं आते बहुत ही धीमी गति से खाद वितरण का काम किया जा रहा है जिसके चलते किसानों को परेशान होना पड़ रहा है। वहीं सहायक डबल लॉक गोदाम प्रभारी सतीश कीर ने बताया कि खाद वितरण के बाद में दिन भर का खाद का कैश रुपया लेकर बैंक में जमा करने जा रहा था तभी किसानों ने रोक लिया और कहने लगे खाद वितरण करो नहीं तो यहां से नहीं जाने देंगे जिसकी जानकारी मेरे द्वारा एसडीएम एसडीओ और कलेक्टर साहब को भी फोन पर दी गई है मेरे पास दिन भर का कैश था कोई दुर्घटना भी घट सकती थी हमें पुलिस बल की आवश्यकता है जिससे की खाद का शांतिपूर्ण ढंग से वितरण हो सके किसानों द्वारा डायल हंड्रेड के सामने खड़े होकर हमें रोक लिया मौके पर पुलिस मौजूद न होती तो कोई भी घटना घट सकती थी। किसानों से भी यही अपील है कि हमारे पास खाद पर्याप्त मात्रा में है शांति बनाए रखें सभी को खाद उपलब्ध कराया जाएगा।