आंगनवाड़ी केंद्र सेमरी तला में बाल आरोग्य संबर्धन कार्यक्रम के अन्तर्गत कुपोषित बच्चों का स्वास्थ शिविर हुआ सम्पन्न
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – बाल आरोग्य संवर्धन कार्यकम अंतर्गत अति गंभीर कुपोषित बच्चों के निवारण के लिए सेक्टर सांडिया के आंगनवाड़ी केंद्र सेमरी तला में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में अटल बाल पालक प्रभात चौधरी, सचिव राम अवतार ठाकुर, रोजगार सहायक सुनील पटेल, सुरेश मिर्धा इन सभी ने 6 बच्चों के लिए 3 किलो घी, 6 किलो गुड़, 3 किलो सूजी, बोर्नविटा के पैकेट दिये सेब अनार फल सभी बच्चों को वितरण किये गए, लायन्स क्लब पिपरिया द्वारा प्रदाय रागी के डिब्बे, विभाग से सुपुष्टि चूर्ण दिया गया, डॉ सोलंकी के द्वारा 40 सेम बच्चों का चेकअप कर दवाई वितरित की गई , पोषण पुनर्वास की कमर जहाँ खान ने बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती की समझाईस दी, पर्यवेक्षक मंजुला जैन दुबे ने माता को समझाईस दी की साफ सफाई का ध्यान रखे, बच्चों को कुछ भी खिलाने के पहले साबुन से हाथ अवश्य धोवे ।
कार्यक्रम में एएनएम सरोज राजपूत, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राधा पटेल, प्रमिला चौधरी, द्रोपती पटेल, छाया कहार, शोभा, संगीता, शकुन सहायिका मुन्नीबाई मिर्धा प्रतिदिन स्वयसेवकों बच्चों को भोजन खिलाएगी