भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल आमला ने जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर भोपाल जा रहे जनजाति बंधुओं का किया स्वागत
आमला _ जनजाति गौरव दिवस के अवसर पर भोपाल के जंबूरी मैदान मे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे जनजाति बंधुओं को संबोधित ।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा महान क्रांतिकारी भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर भोपाल में होने वाले जनजातीय बंधुओं के विशाल सम्मेलन में क्षेत्रीय सांसद दुर्गादास उइके एवं आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे के नेतृत्व में आंमला विधानसभा से बड़ी संख्या मे बसों से सम्मिलित होने जा रहे जनजातीय बंधुओं का फूल माला वं तिलक लगाकर स्वागत कर जनजाति गौरव दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं एवं भोपाल की ओर रवाना किया ।
गौरतलब है कि महान क्रांतिकारी बिरसा मुंडा की जयंती के अवसर पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम मेंआंमला विधानसभा से बड़ी संख्या में जनजाति बंधु सम्मिलित होने के लिए रवाना हुए ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढेकर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष यशवंत यादव, मोरखा खेडली बाजार मंडल अध्यक्ष यदुराज यदुवंशी, वरिष्ठ नेता भरत यादव, चिरौंजी पटेल, अशोक नागले, मंडल महामंत्री प्रदीप ठाकुर, शिवपल उबनारे, जितेंद्र बेले, गोपेंद्र सिंह, दिलीप माथनकर, राकेश धामोडे, हरि यादव, गणेश यादव, भोला वर्मा, लखन यादव, मनोज कश्यप, नितिन खातरकर, उमेश पवार, नीलेश राठौर, संदीप देवडे के साथ बड़ी संख्या में नगर मंडल आमला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।