ग्राम हथवास स्थित रामबिलास कालोनी में पुलिस की देहव्यापारियो पर छापेमार कार्यवाही

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

पिपरिया_ मंगलवारा थाना पुलिस ने ग्राम हथवास स्थित एक किराए मकान में छापा मार संदिग्ध अवस्था मे पकड़े महिला एवं पुरुष साथ ही देह व्यापार का कार्य करवाने वाली महिला व मकान मालिक पर मामला कायम किया ।
पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी शिवेंदु जोशी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर ग्राम हथवास में स्थित रामविलास कालोनी में छापे मार कार्यवाही की गई जिसमें एक महिला एवं एक पुरुष को संदिध हालात में पकड़ा गया है पूछताछ के दौरान देह व्यापार को संचालित करने वाली एक महिला का नाम प्रकाश में आया है जिसे गिरफ्तार किया है साथ कि उक्त मकान के मालिक पर भी कार्यवाही की गई है उक्त महिला व मकान मालिक के खिलाफ धारा 3,4 अनैतिक व्यापार अधिनियम व 1956 आईपीसी के अंतर्गत मामला पंजीबर्द्ध किया गया व मामले की जांच की जा रही है ।

गौरतलब हो कि विगत कई माह से पिपरिया मे जलधारा कालोनी, रामविलास कालोनी में अवैध रूप से अनैतिक व्यापार संचालित किए जाने की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थी, इस संबंध मे मोहल्ले वासियों द्वारा सार्वजनिक रूप से ज्ञापन भी दिया गया था ।
उक्त सूचना के संबंध में पुलिस अधीक्षक डा. गुरकरण सिंह, अतिरिक्त पुलिस अवधेश प्रताप सिंह के द्वारा शिवेंदु जोशी अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया एवं थाना प्रभारी पिपरिया को टीम बनाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी संबंध मे कल दिनांक 12/11/2021 को रात 8 बजे के करीब मुखबिर से सूचना प्राप्त कि रामविलास कालोनी मे एक खाली मकान मे कुछ युवक-युवतियाँ, दलाल महिला के माध्यम से लोगो से रुपये लेकर अनैतिक व्यापार कर रहे है, सूचना पर गोपनीय रूप से दो गवाहो के समक्ष 1000 रुपए देकर पुलिस द्वारा उक्त खाली मकान मे ग्राहक भेजा गया जो कि 500 रुपये दलाल महिला द्वारा तथा 500 रुपये अनैतिक व्यापार करने वाली महिला द्वारा लिए गए । ग्राहक का इशारा पाकर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) शिवेन्दु जोशी के नेतृत्व मे थाना प्रभारी पिपरिया एवं टीम द्वारा महिला बल के साथ मौके पर जाकर छापा मारा गया जो मौके पर एक महिला तथा एक पुरुष मिले, पुलिस द्वारा भेजा गया ग्राहक मिला, अंधेरे का फायदा उठाकर दलाल महिला मौके से भाग गई, मौके पर अनैतिक व्यापार चलाने वाली महिला, एक पुरुष, एक महिला एवं मकान मालिक के विरूध्द धारा 3, 4 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की कार्यवाही विधिवत की गई ।
उक्त कार्यवाही एसडीओपी शिवेंदु जोशी के नेतृत्व में मंगलवारा थाना प्रभारी अजय तिवारी, उपनिरीक्षक वर्षा धाकड़, राजेंद्र सिंह कुशवाह, आरक्षक चंद्रप्रकाश साहू, अजमेर सिंह परिहार, संजय कुशवाह के साथ में महिला आरक्षक रेंन्दी मर्शकोले की यहम भूमिका रही ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129