आज जिले के 154 केन्द्रों पर होगा कोविड टीकाकरण_ 16 केन्द्रों पर कोवेक्सीन एवं 138 केन्द्रों मे कोविशिल्ड लगाई जाएगी

( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )

 

होशंगाबाद_ जिले भर में कोविड 19 टीकाकरण महाअभियान के प्रथम चरण के दूसरे दिन 11 नवम्बर गुरूवार को जिले में 154 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण कार्य किया जायेगा, 16 केंद्रों पर कोवेक्सीन एवं 138 केन्द्रों पर कोविशिल्ड के सेकण्ड डोज लगाएं जायेंगे साथ ही किसी कारण से प्रथम डोज से वंचित नागरिकों का भी वैक्सीनेशन किया जायेगा ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ नलिनी गौड ने बताया कि कोवेक्सीन वेक्सीन के डोज होशंगाबाद नगर के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्वालटोली मालाखेड़ी, शासकीय माध्यमिक शाला ग्वालटोली, बाबई ब्लाॅक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाबई, इटारसी नगर के अंतर्गत फ्रेन्डस गल्र्स स्कूल गाॅधी ग्राउण्ड के बाजू में, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूखासरोवर पुरानी इटारसी, वर्क प्लेस रैल्वे न्यूयार्ड, बनखेड़ी ब्लाॅक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनखेड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरधा, उप स्वास्थ्य केन्द्र पीपरपानी, खरसली, पिपरीया ब्लाॅक के अंतर्गत गाॅधी शाला पिपरिया, सौहागपुर ब्लाॅक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सौहागपुर, मंगल भवन सौहागपुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शोभापुर, सिवनीमालवा ब्लाॅक के अंतर्गत कन्या शाला सिवनीमालवा, पंचायत भवन ढेकना एवं सम्मिलित ग्राम में लगाएं जायेंगे ।
कोवीशील्ड के डोज होशंगाबाद नगर के अंतर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेड़ी एवं ग्वालटोली, शासकीय स्कूल प्रताप नगर रसूलिया, एनसीडी जिला चिकित्सालय परिसर, शासकीय एसएनजी स्कूल, एनएमव्ही काॅलेज, शासकीय प्राथमिक शाला फेफरताल, शासकीय प्राथमिक शाला बालागंज, शासकीय प्राथमिक शाला रेवागंज, हाउसिंग बोर्ड आफिस पानी की टंकी के पास, बंगाली काॅलोनी, पटवारी प्रशिक्षण केन्द्र रसूलिया, शासकीय स्कूल आदमगढ़, अंजुमन स्कूल होशंगाबाद, उत्कृष्ट स्कूल जुमेराती, तहसील कार्यालय सतरस्ता एवं 3 मोबाइल टीम द्वारा कोविड टीकाकरण किया जायेगा ।
डोलरिया ब्लाक के अंतर्गत उप स्वास्थ्य केंद्र रायपुर, मेहरागाॅव, आगनवाड़ी केन्द्र देशमोहनी, रैसलपुर, पाॅंजराकलाॅ, खरखेड़ी, बरन्डुआ, निमसाड़िया, घुधवासा, पानवररी, जैतपुर, कांदईखुर्द, पवारखेड़ाबस्ती, रंढाल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र डोलरिया में तथा 02 मोबाइल टीम द्वारा कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा ।
बाबई ब्लॉक के अंतर्गत अंबेडकर भवन तहसील के पास बाबई, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागरातवा, पंचायत भवन साॅगाखेड़ा खुर्द, साॅगाखेड़ा कलाॅ, महेन्द्रवाड़ी, रजौन, गौल, गौरा/सकतपुर, कीरपुरा, डोलरिया, नसीराबाद, मेघली, तालकेसरी, बज्जरवाड़ा, नयाधाॅई, आचलखेड़ा, मढ़ावन, डाॅगीवाड़ा, बालाभेट/झालसर में कोविड टीकाकरण किया जायेगा ।
इटारसी नगर के अंतर्गत फ्रेन्डस गल्र्स स्कूल गाॅधी ग्राउण्ड के बाजू में, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सूखासरोवर पुरानी इटारसी वर्क प्लेस रैल्वे हाल न्यू यार्ड, हयात केयर सेन्टर आबाम नगर इटारसी में 2 केन्द्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नाला मोहल्ला में 02 केन्द्र, राॅयल ट्रिनिटी स्कूल मालवीय गंज एवं 02 मेाबाइल टीम द्वारा कोविड टीकाकरण किया जायेगा ।
केसला ब्लॉक के अंतर्गत स्कूल भवन कोटमीरैयत, चाटुआ, डेरीफार्म, लोघड़ी, ग्वाड़ीकलाॅ, ललवानी, सुखतवा, पारछा, कासदाखुर्द, तरोंदा, देहरी में कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा ।
बनखेड़ी ब्लॉक के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनखेड़ी, उमरधा, माल्हनवाड़ा, कलकुही, रहटवाड़ा, समनापुर, महंगवा, खरसली, खमरिया, ईशरपुर, महुआखेड़ाकलाॅ, आमगाॅंव, गुदरई में कोविड टीकाकरण किया जाएगा । पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत आरएनए स्कूल भवन पिपरिया, सीएचसी पचमढ़ी, पंचायत भवन वीजनवाड़ा, सिंगोड़ा, सोहजनी, सिंगानामा, लाॅझी, सिलारी, खापरखेड़ा, रामपुरटोला, सहलवाड़ा, कन्हवार में कोविड टीकाकरण किया जायेगा ।
सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत मंगल भवन सौहागुपर, प्राथमिक स्कूल रधुवंशीपुरा सौहागपुर, पीएचसी शौभापुर एवं सेमरीहरचन्द, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सौहागपुर, स्कूल भवन करनपुर, लखनपुर, सिटियागोहना, अजबगाॅव, पालादेवरी, चारगाॅव, रानीपिपरिया, खिमारा, माछा, कामती, ईशरपुर, रामनगर में कोविड वैक्सीनेशन किया जायेगा । सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा, नेहरू स्कूल बानापुरा, कुसुम महाविद्यालय सिवनीमालवा, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बावड़ीया भाऊ, शिवपुर, नंदरवाडा, भिलाड़ियाकलाॅ, विसेानीकलाॅ, जीरावेर, अमलाडाकलाॅ, रजौरा जाट, झकलाय, हिरनखेड़ा, काॅसखेड़ी, खपरिया, धामनिया, सतवासा, घाना, हथनापुर, खारदा, नाहरकोला, तिलीआवली, बाबरी में कोविशिल्ड के डोज लगाये जाएंगे, इस प्रकार कुल 32000 डोज लगाये जायेंगे ।
उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं । प्रथम डोज वाले नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ तथा सेकंड डोज के नागरिक पहले डोज के समय का मोबाइल नंबर लेकर टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराकर टीका लगवाएं ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129