अपने अस्तित्व को तलाशता दो जिलों की सीमा पर बना सिवनी पुल
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ पिपरिया बरेली मार्ग पर बना नर्मदा पुल विगत वर्षों से अपने जीर्णोद्धार के लिए प्रशासनिक अधिकारियों से मुक़बधीर होकर गुहार लगा रहा है ।
होशंगाबाद रायसेन की सीमा को जोड़ने वाला यह नर्मदा पुल विगत 10 वर्षों से अस्त व्यस्त पड़ा हुआ है इसके दोनो तरफ की रेलिंग बाढ़ के कारण टूट गई थी जो कि आज तक सुधारी नही गई दो जिलों की सीमा होने के कारण भी अमंजस की स्तिथि बनी हुई है, ऐसा नही की मीडिया ने इस मुददे को नही उठाया लगातार खबरे प्रकाशित करने के बाबजूद संबंधित अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस और ध्यान नही दे रहे जो कि एक बड़ी दुर्घटना की आशंका पैदा कर रहा है ।
गौरतलब है कि दो जिलों की सीमा होने रोजाना कई वाहन व रेत से भरे सैकड़ो डम्फर, बस प्रतिदिन इस पुल से आवागमन करते है, जो कि एक गंभीर मुद्दा है ।