प्रथम चरण में होगा जिले के तीन जनपदों में मतदान – नाम-निर्देशन पत्र 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक लिए जाएंगे
बैतूल – त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021-22 के तहत प्रथम चरण में जिले की तीन जनपदों- बैतूल, आमला और शाहपुर में मतदान होगा, मतदान 6 जनवरी 2022 को सुबह 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक होगा ।
प्रथम चरण के लिए नाम निर्देशन पत्र 13 दिसंबर से 20 दिसंबर तक लिये जाएंगे। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा 21 दिसम्बर को होगी, अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने के लिए अंतिम तारीख 23 दिसंबर है, निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन भी 23 दिसंबर 2021 को ही होगा ।
नाम निर्देशन पत्र के साथ जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थी को 8 हजार रुपए, जनपद पंचायत सदस्य के अभ्यर्थी को 4 हजार रुपए, सरपंच पद के अभ्यर्थी को 2 हजार रुपए एवं पंच पद के अभ्यर्थी को 400 रुपए निक्षेप राशि जमा करना होगी ।
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिला अभ्यर्थी के मामले में उपरोक्त निक्षेप राशि का आधा भाग जमा करना होगा ।
पंच पद हेतु नाम-निर्देशन पत्र के साथ अभ्यर्थी को निर्धारित प्ररूप में घोषणा पत्र प्रस्तुत करना है, शेष पदों- सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य हेतु निर्धारित प्ररूप में शपथ पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है ।
रिटर्निंग अधिकारी द्वारा इस जानकारी का सार्वजनिक प्रदर्शन अपने कार्यालय के सूचना पटल पर किया जाएगा ।
रिटर्निंग अधिकारी के कक्ष में नाम-निर्देशन प्रस्तुत किए जाने के दौरान अभ्यर्थी के साथ अधिकतम दो व्यक्ति प्रवेश कर सकेंगे साथ ही नामांकन के प्रयोजन के लिए वाहनों की संख्या 2 तक सीमित की गई है ।