आबकारी विभाग की अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्रवाई महुआ लाहन नष्ट की
रिपोर्टर निखिल सोनी
आबकारी विभाग की अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्रवाई
महुआ लाहन नष्ट की
आठनेर ।। थाना क्षेत्र के दर्जन भर गांव में अवैध शराब अड्डे पर पहुंचकर कार्रवाई की है । 11 जनवरी को नवागत कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी जिला बैतूल के निर्देशन, जिला आबकारी अधिकारी डॉक्टर अंशुमान सिंह के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विनिर्माण बिक्री संग्रहण एवम् प रिवहन के रोकथाम हेतु वृत्त आठनेर मगोंना खुरद चिचखेड़ा मसोद डूंगरपुर काजली ,आदि क्षेत्र
में आबकारी आठनेर द्वारा संयुक्त दबिश की कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही में अलग अलग स्थानो से 25 लीटर महुआ हाथ भट्ठी मदिरा, 4 ड्रम एवं 30 डिब्बों में 1150 किलो महुआ लाहन विधिवत रुप से सेम्पल लेकर नष्ट किया गया तथा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क / च के अन्तर्गत कुल 05 प्रकरण कायम किया गया है। जब्त की गई मदिरा महुआ लाहान का अनुमानित मूल्य118750 ₹ है। उक्त कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार माहोरे , आबकारी वृत आठनेर प्रभारी
आबकारी उपनिरीक्षक दिलीप कुमार भादे, आबकारी आरक्षक एवं नगर सैनिक द्वारा की गई है उक्त कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।।