पिपरिया पुलिस की सतर्कता से बची आत्महत्या करने जा रही लड़की की जान
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _मंगलवारा थाना पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार आज़ फोन पर सूचना प्राप्त हुई की एक लड़की अपनी मां से झगड़ा कर बिना बताए घर से कहीं चली गई है और फोन पर धमकी दी कि वह आत्महत्या करने जा रही है त्वरित कार्रवाई करते हुए साइबर सेल से लड़की के मोबाइल नंबर की टावर लोकेशन प्राप्त की जाकर लड़की की तलाश की गई टावर लोकेशन रेलवे स्टेशन के पास आने से तुरत स्टाफ आरक्षक संदीप चौधरी मौके पर सिविल कपड़े पहनकर पहुंच देखा तो उक्त लड़की रेलवे ट्रैक पर चल रही थी जिसे मौके पर पहुंचकर ट्रक से नीचे उतार कर उसकी जान को बचाया गया इसके बाद लड़की के परिजनों को थाने लाए पूछताछ के बाद लड़की को उसके परिजनों को सुपुर्द किया एवं उचित समझाएं देकर थाने से रवाना किया गया ।
उक्त सराहनीय कार्य मे मंगलवारा थाना प्रभारी अजय तिवारी, साइबर सेल निरीक्षक सुरेश फरकले, महिला ऊर्जा हेल्प डेस्क प्रभारी उपनिरीक्षक वर्षा धाकड़, आरक्षक संदीप चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।