ग्राम पंचायत सिलारी में नल जल योजना l, सड़क निर्माण, श्मशान बॉउंड्रीवाल का हुआ भूमि पूजन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ शनिवार को ग्राम पंचायत सिलारी में विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर प्रदेश किसान अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी, क्षेत्रीय सांसद राव उदयप्रताप सिंह, विधायक ठाकुरदास नागवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष माधवदास अग्रवाल, जिला दिशा निगरानी समिति सदस्य(भारत सरकार) अरविंद राय, पूर्व जिला अध्यक्ष संपत मूंदड़ा, हरिशंकर जयसवाल, जनपद अध्यक्ष अर्चना साहू, नगर मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजा भैया पटेल, खूबचंद रघुवंशी, सरपंच रूपसिंह वर्मा के साथ भजापा कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण की मौजूदगी में 80 लाख से स्वीकृत नल जल योजना, सड़क निर्माण, शमशान घाट की बॉउंड्री बाल का भूमि पूजन किया, जिसमे सैकड़ो लोगो ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई ।
कार्यक्रम में सांसद राव उदयप्रताप ने कहा कि शहर के विकास के लिए हमारी सरकार लगातार प्रयासरत है और आगे भी रहेगी ।
विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने बताया कि शहर को शीघ्र ही ओवरब्रिज की सौगात मिलने वाली है जिसका कार्य लगातार जारी है जो कि हमारी एक सबसे बड़ी उपलब्धि होगी ।