
पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के विद्यार्थी द्वारा जागरूकता से संबंधित अभियान के तहत विद्यालयों में नुक्कड नाटक का किया आयोजन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ शासकीय महाविद्यालय डोलरिया दिनांक 23 और 24 दिसंबर को शासकीय विद्यालय डोलरिया एवं शासकीय विद्यालय सेमरीखुर्द पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के विद्यार्थी द्वारा जागरूकता से संबंधित अभियान के तहत विद्यालयों में नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया, साथ ही महाविद्यालय से शास.उ.मा. विद्यालय डोलरिया और शास.उ.मा. विद्यालय सेमरी खुर्द तक जागरूकता रैली निकाली गई ।
नुक्कड नाटक में विद्यार्थीयों द्वारा अपनी अपनी भूमिका निभाई गई जिसमें हर्ष विश्वकर्मा, केशव विश्वकर्मा, अंजना उइके, स्नेहा सोनी, आराधना चौरे, आर्यन चौधरी, संदीप चौरे, सोनिया, सेफाली राजपूत, टीनू राजपूत, प्राची राजपूत, अरंविद बारसकर, सोनक्षी रिछारिया, अभय प्रताप, विद्यार्थियों के द्वारा रैली में नारों की गूंज से डोलरिया में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. पंकज साहू ने बताया कि महाविद्यालय में वर्ष 2024-25 में पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता गतिविधियों के विभिन्न चरणों पर्यावरण जागरूकता संदेश जन जन तक पंहुचाना है, साथ ही महाविद्यालय के द्वारा गोद ग्राम स्तर पर ग्रामिण स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम भी कराये जा रहे है, महाविद्यालय स्तर पर कार्यशाला, प्रदर्शनी विभिन्न प्रतियोगिताऐं भी कराएं जाएंगी |
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मोहरसिंह हिण्डोलिया एवं विद्यालों के प्राचार्य उपस्थित रहे साथ ही डॉ. विनोद राय, डॉ. कृष्णा राय चौहान, श्रीमती प्रेमलता पाटिल, डॉ. बंदना नामदेव, डॉ. शैलेन्द्र कुमार मालविया, कुलदीप सिंह भदौरिया, गौरव वर्मा, महाविद्यालय कर्मचारी अखिलेश कुमार मेहरा, राकेश राजपूत, शुभांशु गौर, मंगल मैना की उपस्थिति रही |