महिला के साथ कुकृत्य करने वाले 3 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया_ मंगलवारा थाना पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार एक विवाहित महिला के साथ दुराचार करने वाले इनामी फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । गौरतलब है कि कुछ समय पर पूर्व 21 अक्टूम्बर को आरोपी द्वारा दीवार कूदकर फरियादिया के मकान में उसके साथ गलत काम करने की नीयत से घुसने पर व गलत काम को अंजाम देने पर अपने पति को इस बात से अवगत कराया जिससे दोनों के बीच झगड़ा हुआ इसके बाद आरोपी फरार हो गया जिसकी शिकायत करने पर स्थानीय पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीबर्द्ध कर 3000 का इनाम भी घोषित किया था l एसडीओपी शिवेंदु जोशी के मार्ग दर्शन में विशेष टीम गठित कर फरार आरोपी की धड़पकड़ हेतु ग्राम ग्राम कपूरी ओर नंदना में दविश दी गई जिसे केशव माहेश्वरी के खेत से गिरफ्तार किया गया व न्यायालय पेश किया गया ।
उक्त आरोपी की गिरफ्तारी करने में मंगलवारा थाना प्रभारी अजय तिवारी की टीम में उपनिरीक्षक वर्षा धाकड़, प्रधान आरक्षक मिथलेश पटेल, आरक्षक संदीप चौधरी, चंद्र प्रकाश साहू की विशेष भूमिका रही ।