ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि का ड्रोन के द्वारा हो रहा सर्वेक्षण
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – स्वामित्व योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में आबादी भूमि पर निवास कर रहे परिवारों के लिए भूमि का सर्वेक्षण ग्राम पगारा से ड्रोन द्वारा प्रारंभ किया गया । योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में निवास कर रहे परिवारों को आबादी भूमि का स्वामित्व प्रदाय किया जाना है, जिससे निवासरत परिवार भूमि का उपयोग बैंक से ऋण प्राप्त करने में उपयोग कर सकते है ।
वर्तमान में प्रचलित व्यवस्था अनुसार आबादी भूमि पर निवासरत परिवारों को ग्राम पंचायत द्वारा आवासीय भूमि का पट्टा एवं तहसीलदार द्वारा भू धारक का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है। लेकिन इस व्यवस्था के तहत बैंक एवं वित्तीय संस्थाएं भूमि स्वामी को भवन निर्माण के लिए ऋण प्रदाय नहीं करते । अब भूमि पर स्वामित्व मिल जाने से निवासरत परिवार पति पत्नी भूमि का नवीन खसरा पर नाम दर्ज होने से किसी अन्य दस्तावेज की आवश्यकता नहीं होगी ।
आबादी भूमि का सर्वेक्षण का कार्य सर्वे ऑफ इंडिया एवं राजस्व विभाग के संयुक्त समन्वय से किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में आबादी भूमि को नाप कर उस पर चुना की लाइन डालकर ड्रोन के माध्यम से संपूर्ण आबादी भूमि का सर्वेक्षण किया जा रहा है । पिपरिया तहसील के ग्राम सिंघानामा, पगारा एवं बारीआम का सर्वेक्षण ड्रोन के माध्यम से बुधवार को किया गया ।
इस दौरान एसडीएम नितिन टाले, तहसीलदार राजेश बोरासी एवं अधीक्षक भू-अभिलेख नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक संतोष सिंह ठाकुर, कोशल आदि उपस्थित रहे ।