मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन के संभाग एवं जिलाध्यक्ष हुए नियुक्त- दिए नियुक्ति पत्र
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
सोहागपुर _ मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन की जिला इकाई की बैठक मंगल भवन सोहागपुर में संपन्न हुई जिसमें संगठन के सभी नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष एवं तहसील अध्यक्षों को नियुक्ति पत्र दिए गए जिला अध्यक्ष एवं संभागीय अध्यक्ष का निर्वाचन वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष राम मोहन रघुवंशी की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
बैठक में सम्मिलित सभी ब्लॉक एवं तहसील अध्यक्ष ने सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष का चुनाव किया जिसमें अरुण रघुवंशी को संगठन का जिला अध्यक्ष बनाया गया उसके पश्चात बेतूल हरदा एवं होशंगाबाद के अध्यक्षों से प्राप्त अनुमति के आधार पर राजेश पांडे को मध्यप्रदेश शासकीय अध्यापक संगठन नर्मदापुरम संभाग होशंगाबाद का संभागीय अध्यक्ष सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया, बैठक में सभी ब्लॉक एवं तहसील अध्यक्षों ने अपने विचार व्यक्त किए उसके पश्चात नवनियुक्त संभागीय अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष ने भी अपने विचार व्यक्त किए सभी ने संगठन की एकता मजबूत करने पर बल
दिया ।
वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष राम मोहन रघुवंशी ने संबोधित करते हुए कहा कि अब हमारी लड़ाई शासन से पुरानी पेंशन की रहेगी बैठक को संगठन के प्रांत अध्यक्ष राकेश दुबे ने भी ऑनलाइन संबोधित किया जिसमें अध्यक्ष द्वारा सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी गई तथा एकता में रहने पर बल दिया ।
इस बैठक में राम मोहन रघुवंशी, राजेश पांडे, अरुण रघुवंशी, हाकिम सिंह पटेल, महेश विश्वकर्मा, कैलाश यादव, राजेश ताम्रकार, अरविंद रघुवंशी, महेंद्र सराठे, सुमेर सिंह रघुवंशी, ओम प्रकाश ठाकुर, सुरेंद्र यादव, प्रकाश अहिरवार, रामस्वरूप रघुवंशी, जीवन सिंह रघुवंशी, शशि कला पठारिया, आरती शाह, रामस्वरूप रघुवंशी, भूरे लाल कहार, प्रमोद परसाई, नीरज रघुवंशी, दीपक रघुवंशी, राघवेंद्र गौर, भागीरथ योगी, बलीराम मेहरा आदि उपस्थित रहे ।