सीनियर मेंस इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता रोमांचक मुकाबले में हरदा ने बैतूल को 9 रनों से पराजित किया

नर्मदापुरम

नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की जा रही सीनियर मेंस इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा मैच समाप्त हुआ। नर्मदापुरम संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सचिव श्री अनुराग मिश्रा ने बताया कि मैच के दूसरे दिन के खेल में बैतूल टीम ने हरदा के 370 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करते हुए कप्तान आयुष मानकर के शतकीय पारी 107 रन के योगदान के साथ 361 रन बनाकर ऑल आउट हुई और प्रथम पारी में 9 रन की बढ़त रह गई। बैतूल टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अन्य बल्लेबाज आदर्श दुबे 79 रन ,हेमंत नंदा 55 रन तथा लोकेश सयाने 30 रन का योगदान दिया। अंतिम कुछ समय मे बैतूल को जीतने के लिए 20 रन चाहिए थे और उनके पास 3 विकेट शेष थे लेकिन अंतिम क्षणों में बैतूल ने अपने 3 विकेट गवा कर यह मैच मात्र 9 रनों से गवाया।

हरदा टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए हितांशु राजपूत ने सर्वाधिक 63रन देकर 4 विकेट लिए ,अमन राजपूत ने 90 रन देकर 3 विकेट लिए। इस तरह हरदा ने यह मैच प्रथम पारी में 9 रनों के बड़त के आधर पर जीत लिया। मैच में अंपायर की भूमिका श्री राजीव दुबे श्री मनीष यादव ने निभाई। प्रतियोगिता का तीसरा मैच बैतूल एवं नर्मदापुरम के मध्य खेला जाएगा।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129