भैंस ने आखिर हद कैसी तोड़ी इसी बात को लेकर ग्राम हनोतिया में चले सब्बल कुल्हाड़ी 4 घायल
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बनखेड़ी थाना मैं दो पक्षों में हुई मारपीट को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है थाना प्रभारी सुधाकर वारस्कर करने जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हनोतिया में रहने वाली 40 वर्षीय महिला अपने आंगन में बैठी हुई थी तभी पड़ोस में रहने वाली महिला उनके पास आई और अपशब्द कहकर बोली कि मेरी हद में तेरी भैंस जाकर क्यों बैठी है जिसका विरोध करने पर सब्बल कुल्हाड़ी से मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई थाना प्रभारी के अनुसार घटना में 40 वर्षीय महिला सहित सुरेंद्र पिता प्रवेश बेलवंशी प्रवेश बेलवंशी और दयाल बेलवंशी को चोटें आई हैं फरियादियां की शिकायत पर गोलू पिता रघुनाथ कतिया विपत पिता उमेदा बेलवंशी बीना पिता रघुनाथ कतिया व एक अन्य महिला के खिलाफ धारा 294 323 324 506 34आईपीसी का प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में विवेचना की जा रही है।