वाल्मीकि समाज संगठन टंडन कैंप बोड़खी आमला द्वारा महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर किया पूजन एवं भंडारे का आयोजन – साथ ही वरिष्ठ जनों एवं युवा प्रतिभाओं का किया सम्मान
आमला _ महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर वाल्मीकि समाज संगठन टंडन कैंप बोड़खी आमला द्वारा आदिकवि महर्षि भगवान वाल्मीकि जी का पूजन अभिषेक कर भंडारे का आयोजन किया गया ।
बोड़खी मे आयोजित इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आमला के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं सामाजिक जन उपस्थित रहे ।
वाल्मीकि समाज के संगठन अध्यक्ष बंसी बैसवार एवं वरिष्ठजन राजेश झा ने बताया की सामाजिक बंधुओं एवं आमंत्रित विशिष्ट अतिथिगण एवं पदाधिकारियों के द्वारा महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर महर्षि वाल्मीकि भगवान का विधिवत पूजन अभिषेक किया गया
इस अवसर पर
भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख भाजपा प्रदेश अनुसूचित जनजाति कार्यकारिणी सदस्य अशोक नागले एवं आमंत्रित अतिथियों के द्वारा
समाज के वरिष्ठ जनों को शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया एंंव समाज की उभरती युवा प्रतिभाओं जिनमें पल्लवी बैसवार, खेमी घोघले, टीना डिका आदि का अतिथियों के द्वारा अच्छे परिणाम के लिए पुरस्कृत कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाए दी |
वरिष्ठ पूर्व अध्यक्ष अशोक झा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया एवं आमंत्रित अतिथियों एवं सामाजिक बंधुओं का आभार व्यक्त किया ।
इस दौरान भाजपा मंडल महामंत्री राजेश पडोले, अनुसूचित जाति मंडल अध्यक्ष शिवपाल ऊबनारे, गोपेंद्र सिंह, लक्ष्मण चौकीकर, योगराज पटवारी, अनेक घोघंले, राकेश खरे, दिलीप वाघमारे, सुनील दुष्कर, अनिल दुष्कर, रवि डिका, धनराज धौलपुरिया, महेश माहोरिया, राजकुमार राठौर, सुरेंद्र गौहर, अमित झा, आनंद घोघंले स्थित बड़ी संख्या में सामाजिक जन उपस्थित रहे ।