
जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता – उप संचालक कृषि
होशंगाबाद -धनंजय सिंह के निर्देशानुसार जिले में खरीफ सीजन हेतु यूरिया की उपलब्धता लगातार कराई जा रही है। बुधवार को जिले को 2 रैक यूरिया अर्थात लगभग 4 हजार मे.टन यूरिया प्राप्त हो गया है। उप संचालक कृषि जितेन्द्र सिंह ने बताया है कि वर्तमान में जिले में यूरिया की कमी नही है। यूरिया समस्त डबल लॉक केन्द्रो में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है।
आज दिनांक तक की स्थिति में जिले को लगभग 33 हजार मे.टन यूरिया प्राप्त हो चुका है। आज की रैक मिलाकर जिले में लगभग 5 हजार मे.टन यूरिया उपलब्ध है। जिले की मार्कफेड के होशंगाबाद में लगभग 680 मे.टन, इटारसी में 721, बाबई में 238, सेमरीहरचंद में 307, पिपरिया में 590 एवं बानापुरा में 1500 मे.टन यूरिया उपलब्ध है जो लगातार किसानो को वितरित किया जा रहा है।
उप संचालक श्री सिंह ने जिले की सभी सहकारी समितियों को निर्देशित किया है कि वे आवश्यकतानुसार आरओ/डीडी मार्कफेड गोदाम में जमा कर यूरिया का उठाव करे। साथ ही किसानभाईयो से अपील की है कि किसान भाई अपनी ऋण पुस्तिका एवं आधारकार्ड लेकर ही यूरिया विक्रय स्थल पर जाये एवं पीओएस मशीन के माध्यम से अपनी आवश्यकतानुसार यूरिया प्राप्त करे।
साथ ही किसान भाईयो से अनुरोध किया है कि यदि कोई उर्वरक विक्रेता अधिक कीमत पर यूरिया विक्रय करता है या अनाधिकृत व्यक्ति अनावश्यक रूप से यूरिया का भंडारण कर कालाबाजारी कर रहा हो तो इसकी सूचना तत्काल कृषि अधिकारियो को ताकि संबंधित के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा सके।
उप संचालक कृषि ने जिले के किसान भाईयो से अनुरोध किया है कि उन्हें यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। यूरिया का आवश्यकतानुरूप ही उठाव करे। प्लान एवं मांग अनुसार जिले को लगातार उर्वरक प्राप्त हो रहा है एवं आगे भी प्राप्त होते रहेगा।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री धनंजय सिंह द्वारा जिले में यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता हेतु लगातार समीक्षा की जा रही है साथ ही संबंधितो को इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जा रहा है।