मित्र मंडल समिति द्वारा किया गया अधिकारियों का सम्मान _ समसमायिक विषय पर बनी झांकी का शुभारंभ हुआ

आमला _ समसमायिक और ज्वलंत समस्याओं को लेकर मित्र मंडल दुर्गा मंडल कसारी मोहल्ला द्वारा प्रति वर्ष आकर्षक झांकी का निर्माण किया जाता रहा है, हर वर्ष नवरात्रि के अवसर पर यहां पर तात्कालिक और ज्वलन्त मुद्दों को लेकर झांकी का निर्माण किया जाता रहा है ।इसी संदर्भ में इस वर्ष कोरोना वारियर्स को लेकर झांकी का निर्माण किया गया जिसमें उल्लेख किया गया कि जिस प्रकार द्वापर युग मे लोगो को अति वृष्टि से बचाने के लिये भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को धारण किया था, आज ठीक उसी प्रकार भगवान ने कोरोना से लोगो को बचाने के लिये डॉक्टर, सफाई कर्मी, पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों के रूप में अवतार लिया है उन्हें धरती पर भेजा है ।
आज इस आकर्षक झांकी का शुभारंभ निशा बांगरे डिप्टी कलेक्टर बैतूल, संतोष पन्द्रे टी आई आमला, श्रष्टि डेहरिया नायाब तहसीलदार आमला उपस्थित थे, रेलवे अधिकारी ए आर धोटे, बी के सूर्यवंशी तथा समाजसेवी अनिल यादव, राष्ट्रीय कवि नितेश कुमार नैश, मनोज वाधवा, पत्रकार दिलीप चौकीकर, मनीष मिसर, मनोज विश्वकर्मा उपस्थित
थे ।
मित्र मंडल दुर्गा उत्सव समिति के प्रमुख देवेंद्र बंटी सागरे और पल्लव परसाई ने सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत किया और स्वागत भाषण दिया, साथ ही माँ दुर्गा की अलौकिक झांकी से सुसज्जित सम्मान पत्र अतिथियों को प्रदाय किया ।निशा बांगरे डिप्टी कलेक्टर बैतूल,संतोष पन्द्रे टी आई आमला, श्रष्टि डेहरिया नायाब तहसीलदार आमला तथा समाजसेवी मनोज विश्वकर्मा का सम्मान किया।अतिथियों के हस्ते झांकी का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए संतोष पन्द्रे टी आई आमला ने कहा कि मित्र मंडल दुर्गा उत्सव समिति झांकी के माध्यम से जन जागरण का कार्य कर रही है, qइनकी कल्पनाशीलता की हम प्रशंसा करते है जो समसमायिक विषयो पर इतनी अद्भुत झांकी बनाकर लोगो को जीवन की सच्चाई बताते है ।
इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे ने कहा कि समिति द्वारा धार्मिक आयोजन को जनजागरण के साथ जोड़कर जो झांकी के रूप में नवाचार किया है वह काबिले तारीफ है, कार्यक्रम को सृष्टि डेहरिया ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम का कुशल संचालन देवेंद्र बंटी सागरे ने किया और आभार प्रदर्शन पल्लव परसाई ने किया ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में साहिल धामने, लक्की वर्मा, मोंटी वर्मा, राजा सागरे, नितिन सागरे, मयंक सागरे, नर्मदा धामने आदि का सहयोग रहा ।
समस्त अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ के द्वारा नन्हे बालक बालिकाओं ने किया, इसके पश्चात सभी ने ब्रह्मांड में विराजमान मां दुर्गा की अलौकिक झांकी का दर्शन किया, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129