विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष में 38 मरीजों की जांच की गई
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया* _ आज 14 अक्टूबर को सिविल अस्पताल पिपरिया के नेत्र विभाग मैं 38 मरीजों की की जांच सहायक नेत्र चिकित्सा श्याम सोडाणी वा नीलेश इबने द्वारा की गई, जिसमें 15 प्रेस बायोपिक मरीजों के चश्मे बीएमओ डॉक्टर एके अग्रवाल, डॉ राजकुमार पटेल मेडिकल ऑफिसर द्वारा वितरित किया गया ।
इसी कड़ी में नगर पालिका द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम में निवासरत 24 वृद्धजनों का नेत्र परीक्षण कर 14 वृद्धजनों के चश्मे के नंबर जो जिला अंधत्व निवारण समिति होशंगाबाद द्वारा तैयार कर प्रदाय किए जाएंगे ।
विश्व दृष्टि दिवस के बारे में अधिक जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल पिपरिया के नेत्र चिकित्सा सहायक सोडाणी द्वारा बताया गया कि अक्टूबर माह के दूसरे गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय दृष्टि दिवस मनाया जाता है पहली बार सन 2000 में लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन द्वारा इस दिवस की शुरुआत की गई थी दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य धुंधली दृष्टि अंधापन और दृष्टि से संबंधित समस्याओं के बारे जन समुदाय में जागरूकता पैदा करना है दृष्टि लॉस के आंकड़े बताते हैं कि दृष्टि बाधित और अंधेपन के लगभग अस्सी परसेंट मामलों से बचा जा सकता है ऐसा इसलिए क्योंकि 20 परसेंट को रोका जा सकता है और उचित दृष्टि बहाल करने के लिए 60 परसेंट लोगों का इलाज किया जा सकता है ।