ग्राम राइखेड़ी व बोरी में बाल आरोग्य संबर्धन कार्यक्रम अन्तर्गत कुपोषित बच्चों का स्वास्थ शिविर हुआ आयोजित
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया _ महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी के दिशा निर्देश पर आंगनवाड़ी केंद्र सुपरवाइजर सोनाली शर्मा द्वारा राइखेड़ी व ग्राम बोरी में बाल आरोग्य संबंर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत कुपोषित बच्चों का स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम बोरी में देवांश पिता दिनेश माता पूजा के यहां गृह भेंट की गई जिसमे बच्चे का वजन वजन 7 किलो ऊंचाई 71 सेंटीमीटर निकला अटल बाल मित्र ग्राम रोजगार सहायक प्रीति नागवंशी एवं महिला पंच यशोदा बाई द्वारा बच्चे को आधा किलो घी, गुड़, मूंगफली, फुटाने एवं फल प्रदाय किए गए, माता को साफ सफाई हेतु समझाइश दी गई टेक होम राशन की पौष्टिकता का महत्व बताया गया व सुपुष्टि चूर्ण पिलाया गया ।
इसी कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम राईखेड़ी में देवांश/सुनील /पूनम का स्वास्थ परीक्षण किया गया जिसमें देवांश का वजन 7 किलो एवं ऊंचाई 73 सेंटीमीटर निकली बच्चे के माता पिता को खानपान हेतु समझाइश दी गई एवं साफ-सफाई संबंधी सलाह दी गई टेक होम राशन के बारे में चर्चा की गई ।
जिसमे आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सोनाली शर्मा उपस्थित रहीं ।