रेलवे हनुमान मंदिर समिति द्वारा मां रेणुका के दरबार तक निकली पदयात्रा
आमला _ रेलवे हनुमान मंदिर समिति आमला द्वारा आमला से छावल चुनरी पद यात्रियों का जनपद चौक पर पुष्पगुच्छ से स्वागत कर जलपान कराया व पद यात्रा में शामिल होकर मां रेणुका के दरबार में 108 दीप प्रज्वलित कर आमला क्षेत्र की सुख समृद्धि खुशहाली के लिए व कोरोना विश्वव्यापी महामारी से मुक्ति के लिए मंदिर समिति के साथ मां रेणुका से प्रार्थना किया ।