कन्या भोज में कन्याओं का पूजन कर भोजन प्रसादी ग्रहण कर विधायक ने मनाया अपना जन्मदिन – शहर की जनता ने जगह जगह बांटी मिठाईयां काटा केक
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – पिपरिया विधानसभा के विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने अपना 58 वा जन्मदिवस कन्याओ को भोजन व पूजन कर प्रसादी ग्रहण कर मनाया, वही शहर की जनता ने भी बड़े उत्साह से स्वागत सत्कार कर मिठाई व खीर का वितरण किया ।
गौरतलब है कि शहर के विधायक ठाकुरदास नागवंशी विधायक पद पर तीसरी बार विजय हुए और जिले भर में भारी बहुमत हासिल कर बुलन्दी की ओर अग्रसर रहे है, उन्होंने अपने कार्यकाल में सड़क निर्माण, चबूतरे, जनता के उद्यान, नहरवाड़ा, संखनी, ग्रामीणों के लिए विद्युत सर्विस स्टेशन, वाचावानी में केंद्रीय स्कूल सर्व सुविधा, पिपरिया एवं बनखेड़ी ओवरब्रिज, नल जल योजना, शहर में नवीन आईटीआई गर्ल्स स्कूल, कालेज के नाम शहीद भगतसिंह, शासकीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का स्थापित करवाना, अस्पताल की दशा को सुधारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही आदि कई योजनाएं से विधानसभा को लाभान्वित किया जो एक बड़ी उपलब्धि है ।