कलेक्टर के सख्त निर्देश के बाद भी नवरात्रि में हो रहा रेत का परिवहन – पुलिस ने डंफर को लिया हिरासत में
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – नवरात्रि के चलते जिला कलेक्टर नीरज सिंह द्वारा जिले भर में रेत परिवहन पर रोक के आदेश जारी किए गए है, इसके बाद भी कुछ बड़ी कंपनियों प्रशासन के आदेश को ताक में रखकर डंफरो से रेत का परिवहन कर रहे है ।
इसी कड़ी में आज मंगलवारा थाना पिपरिया ने रेत से भरे डंफर को ग्राम हथवास से पकड़ थाने में खड़ा किया है, बताया जा रहा है स्थानीय पत्रकारो के हस्तक्षेप के बाद इस रेत से भरे डंफर को पकड़ा गया है ।
पिपरिया अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शिवेंदु जोशी ने बताया की प्रशासन के सख्त निर्देश के बाबजूद भी यह डंफर शहर से परिवहन करते हुए पाया गया है जिस पर कार्यवाही करते हुए खनिज विभाग को तलब कर दिया गया है आगे की कार्यवाही खनिज विभाग द्वारा की जाएगी ।
वही ओवर ब्रिज निर्माण के चलते बड़े वाहनों का भी शहर में प्रवेश बर्जित है यदि कोई भारी वाहन चालक ऐसा करते हुए पाया गया वाहन जप्त कर कार्यवाही की जाएगी ।