सारनी जा रही बस की पिकअप वाहन से हुई भिड़ंत यात्री हुए घायल
सारनी – सारनी से छिंदवाड़ा रोड पर सारणी से करीब 8 किलोमीटर पहले खेरवानी के बंदरिया घाट के पास छिंदवाड़ा की ओर से आ रही नील कमल बस पलट गई ।
प्रत्यक्षदर्शियोंसे मिली जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा की ओर से सारणी की ओर आ रही बस के सामने मोड़ पर अचानक एक पिक अप वाहन आ गया बस ड्राइवर के द्वारा पिकअप वाहन को बचाने के चलते बस अनियंत्रित हो गई और पलटी खा गई साथ ही पिकअप भी पलट गई ।
जानकारी के अनुसार बस में लगभग 50 यात्री सवार थे जिनमें से करीब 10 यात्रियों को चोटे आई है जिन्हें विभिन्न माध्यमों से आसपास के अस्पतालों में भेजा गया है, घायलों को ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया ।