स्टेशन रोड थाना पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति अभियान थाना प्रभारी ने किया जनता को जागरूक
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – पुलिस अधीक्षक गुरुकरण सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्ति विशेष अभियान अंतर्गत पुलिस विभाग जनता के बीच पहुँच संवाद कर नशा नही करने प्रेरित कर रहा है ।
इसी तरम्यतय में गुरुवार शाम स्टेशन रोड थाना प्रभारी निकिता बिल्सन ने स्टेशन परिसर पहुँच नागरिकों को मादक पदार्थो का सेवन नही करने सुझाव दिए व सरल सहज शब्दो मे इससे होने वाले दुष्प्रभावों को समझाया उन्होंने बताया कि मधपान करने से गृह क्लेश के साथ मार पिटाई भी होती है जो कभी कभी बडी दुखदाई साबित होती है इसलिए नशे की लत से दूर रहना चाहिए जिससे परिवार के साथ साथ स्वस्थ जीवन मे भी खुशहाली प्राप्त हो सके ।