मंगलवारा थाना पिपरिया में आयोजित की गई शांति समिति की बैठक
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – आगामी नवरात्रि पर्व को लेकर मंगलवार थाना पिपरिया में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें शहर के गणमान्य नागरिक व दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य महिला मौर्चा शहर के अनुविभागीय अधिकारी ( एसडीएम) नितिन टाले, एसडीओपी शिवेंदु जोशी, थाना प्रभारी अजय तिवारी भाजपा, कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।
बैठक में दुर्गा समितियों को गाइडलाइन का पालन करने पंडाल को सुव्यवस्थित करने भीड़ को नियंत्रित करने सामूहिक आयोजनो को समय सीमा पर समाप्त करने हेतु आदेशित किया गया वही समितियों ने भी अधिकारियों की बात पर सहमति जताते हुए सुविधा व असुविधाओं के संबंध में आला अधिकारी को अवगत कराया, जिसमे ओवरब्रिज निर्माण के चलते ट्रैफिक व शहर की सबसे बड़ी समस्या बिजली को लेकर भी विद्युत मंडल अधिकारीयो से बात कर पर्याप्त बिजली व्यवस्था उपलब्ध बातें साझा की गई ।