समाज की रीढ़ की हड्डी होते हैं पत्रकार – चड्ढा
अमला – मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ आमला इकाई की एक विशेष बैठक आयोजित हुई ।
इस अवसर पर संगठन में वरिष्ठ पत्रकार गुणवंत सिंह चड्ढा के जिला उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर संगठन द्वारा उनका अभिनंदन किया गया ।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष नितिन देशमुख ने कहा स्थानीय स्तर पर पत्रकार भवन का अभाव परेशानी का कारण बना हुआ है इसके लिए संगठन द्वारा जल्द ही शासन प्रशासन से भूमि आवंटन एवं निर्माण के लिए राशि की मांग की जावेगी ।
जिला उपाध्यक्ष गुनवंत सिंह चड्ढा ने कहा कि पत्रकार समाज की रीड की हड्डी होता है, उन्होंने उपस्थित पत्रकारों से सकारात्मक पत्रकारिता करने का आग्रह किया, कार्यक्रम को पत्रकार महेश सोनी, शिवपाल रामपुरे सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर पत्रकार नासिर खान, दिलीप चौकीकर, विरेंद्र बरथे, रोहित दुबे, अंकित सूर्यवंशी, राकेश धमोड़े, सुमित महतकर, दिनेश बारस्कर, दीपक बरथे राकेश शर्मा, राकेश तायवाडे, जितेंद्र शर्मा, बबलू निरापुरे, अंकित सूर्यवंशी, राजेश सुरे, दुर्गा प्रसाद जौंजारे सहित बड़ी संख्या में अन्य पत्रकार गण उपस्थित थे ।