विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने गौ मांस को किया पुलिस के हवाले – गो मांस का परिवहन कर रहे युवक हुए फरार

सारणी – दिलीप चौकिकर शोभापुर कॉलोनी के रामकिशोर पवार जब आज सुबह घूमने निकले शोभापुर स्टॉप के पास तेज गति से आ रही एक बाइक गाय से टकरा कर गिरी जिसमें की दो बैग भरकर गौ मांस सड़क पर बिखर गया रामकिशोर पवार ने दोनों युवाओं को रोकना चाहा मगर आपसी झड़प कर वह फरार हो गए, फोन पर सूचना के माध्यम से करणी सेना के जिला उपाध्यक्ष अंजनी सिंह एवं विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री लक्ष्मी कांत पांडे एवं शैलेंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे लोगों की भीड़ ने गौ मांस से भरे हुए बेग को घेर कर रखा हुआ था 100 डायल मौके पर खड़ी थी और कुछ समय पश्चात पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे उन्होंने अपनी टीम के साथ गोवंश से भरे दोनों बेगो को जप्त कर जांच के आदेश दिए ।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के विभाग मंत्री प्रीति वर्धन चतुर्वेदी जिला सह मंत्री चेतन गुप्ता जिला सह मंत्री लक्ष्मी कांत पांडे जिला उपाध्यक्ष सुनील भारद्वाज द्वारा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा चौकी प्रभारी को पाथाखेड़ा चौकी में एसपी के नाम सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया ।
प्रखंड संयोजक लल्लन यादव एवं प्रखंड अध्यक्ष मधु जगदेव द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में सारणी ओर घोड़ाडोंगरी क्षेत्र में गोवंश के तस्करों के द्वारा बेखौफ होकर गोवंश तस्करी की जा रही है बस गोवंश तस्करी का तरीका बदल गया है गोवंश तस्कर सड़कों पर बैठे हुए गोवंश को हकेलकर पिकअप, आयशर, टवेरा आदि गाड़ियों में भरकर गोवंश की तस्करी कर रहे हैं एवं मोटरसाइकिल पर रखकर गो मास की तस्करी की जा रही है और यह काम दिनदहाड़े हो रहा है गोवंश की तस्करी अत्यंत निंदनीय है इस प्रकार की घटनाओं से समाज में रोष व्याप्त होता
है ।
पाथाखेड़ा नगर मंत्री पारस आटनेरे एवं पाथाखेड़ा नगर संयोजक निशांत भंडारे ने पुलिस प्रशासन से यह मांग की है की शीघ्रता के साथ गोवंश अधिनियम मध्य प्रदेश के अंतर्गत कठोर दंडात्मक कार्यवाही प्रशासन के द्वारा होनी चाहिए अन्यथा विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा ।
जिसमें मुख्य रूप से प्रखंड सुरक्षा प्रमुख विजय पटने, प्रखंड सत्संग प्रमुख हेमराज झारखण्डे, प्रखंड बल उपासना प्रमुख मनोज परिहार, तरुण धुर्वे, प्रखंड अर्चक पुरोहित प्रमुख राज आनंद जी महाराज, संजय धड़से, मनजीत ठाकुर, विजय वसुंधरा, अजय सोनी निशांत भंडारे, महेश ठाकुर, विक्की ठाकुर, संदीप बंजारे, रोहित, दयाराम पवार, पवन आदि की उपस्थिति रही ।

जवाब जरूर दे 

आपके शहर में विकास की गति है

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129