सेवाप्रदाता कर्मचारियों के विद्युत कंपनी में संविलियन एवं मांगों को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया-
म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क.लि. पिपरिया के तहत कार्यरत सभी आउटसोर्स (सेवाप्रदाता) कर्मचारी अपनी विभिन्न मांगो को लेकर विधुत मंडल अधिकारी को ज्ञापन विधायक ठाकुरदास नागवंशी के निवास स्थान पहुँचे अपनी समस्याओं से अवगत कराया ।
ज्ञापन के माध्यम से बताया कि हमारी मांगो को लेकर पूर्व में भी वरिष्ठ अधिकारियों एवं ऊर्जा मंत्री को दिये गये ज्ञापन का आज दिनांक तक किसी भी प्रकार से कोई न तो निराकरण किया गया है और न ही सेवाप्रदाता कर्मचारियों की मांगों पर कोई विचार ही किया जा रहा है ।
23 जुलाई को ऊर्जा मंत्री के साथ कर्मचारी संगठनों की बैठक संपन्न हुई जिसमें ऊर्जा मंत्री द्वारा पूर्ण जोश दिखाते हुये अपने दोनों हाथ ऊपर उठाकर सेवाप्रदाता कर्मचारियों के लिये प्राण जाये पर वचन न जाये” कहते हुये एक माह के भीतर सेवाप्रदाता कर्मचारियों का बिजली कंपनी में संविलियन करने हेतु वचन दिया गया था परंतु आज दिनांक तक मंत्री का वचन अपूर्ण है जिससे समस्त सेवाप्रदाता कर्मचारियों में असंतोष व्याप्त है ।
कर्मचारी संगठन द्वारा आज दिनांक 27.09.2021 से पूर्ण कार्य बहिष्कार का आवाहन किया जा रहा है, जिसके संबंध में पिपरिया संभाग के समस्त सेवाप्रदाता कर्मचारी अपनी मांगों पर सकारात्मक निर्णय न होने तक अनिश्चित काल तक हड़ताल जारी रखेंगे, आशा है कि सेवाप्रदाता कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुये मांगों के निराकरण हेतु सार्थक प्रयास करेंगे ।