क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन महिला इकाई द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर अंशिका तायवडे का स्वागत कर किया सम्मान
आमला – क्षत्रीय लोणारी कुनबी समाज संगठन महिला इकाई द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर अंशिका तायवडे का स्वागत एवं सम्मान किया गया ।डॉक्टर अंशिका हाल ही में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल ऑफिसर के पद पर पदस्थ हुई है ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला इकाई अध्यक्ष अंबिका सांबले ने कहा कोई भी डॉक्टर ईश्वर का ही रूप होता है जो विषम परिस्थिति जीवन प्रदान करते हैं। उन्होंने कहां आमला में लंबे समय से महिला डॉक्टर नहीं होने के कारण महिलाओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था लेकिन बरसों बाद महिला डॉक्टर पदस्थ होने के बाद बड़ी राहत मिली, समाज के अध्यक्ष पुरुषोत्तम लिखित कर ने महिला डॉक्टर उपलब्ध कराने पर प्रशासन का आभार जताया ।
इस अवसर पर समाज की महिला रेखा अडलक, लीला डोगरे, संध्या करोले सहित अन्य उपस्थित रहीं, महिलाओ द्वारा छत्रपति शिवाजी स्मृति चिन्ह देकर डॉक्टर अंशिका का सम्मान किया ।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं उपस्थित रहीं ।