युवा गुर्जर विकास समिति ने डोकरी खेड़ा पहुंच राष्ट्रीय इंस्पायर अवार्ड विजेता नवश्री का किया सम्मान
शकील नियाज़ी,पिपरिया।
युवा गुर्जर समिति ने ग्राम डोकरीखेड़ा पहुँच राष्टीय स्तर पर इंस्पायर अवार्ड मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर क्षेत्र का नाम रौशन करने बाली होनहार बिटिया नवश्री ठाकुर और शिक्षिका सुश्री आराधना पटैल को सम्मानित किया।
गोरतलब है, कि नगर की निकटवर्ती ग्राम डोकरीखेड़ा में रहने वाली नवश्री ठाकुर इंस्पायर अवॉर्ड में चयनित हुए 60 बाल वैज्ञानिकों में अव्वल आई हैं। नवश्री के माता पिता मजदूरी करके परिवार की जरूरतें पूरी करते हैं। मजदूरी पर जाने के लिए नवश्री की मां सहित गांव की अधिकांश महिलाओं को सुबह जल्दी उठकर घर के काम निपटाना पड़ते हैं, ऐसे में घर के कामों में भागदौड़ के तुरंत बाद मजदूरी का कठिन काम करना महिलाओं के लिए मुश्किल होता है। अपनी मां और गांव की महिलाओं की समस्या देखते हुए नवश्री ठाकुर ने इंस्पायर अवॉर्ड में रसोई में एक साथ कई काम करने वाली कम लागत की मशीन बनाई। नवश्री की यह मशीन अब मप्र और होशंगाबाद की पहचान बन गई है।
गुर्जर युवा समिति द्वारा सम्मान देने के लिए पहुचे समिति सदस्य रामगोपाल पटेल द्वारा कहा गया कि गौरव की बात है कि ग्रामीण अंचल की बिटिया ने अपनी मेहनत और संकल्प से जिले ही नही अपितु प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया जो अन्य बच्चों को भी प्रेरणा देगा। इस दौरान सभी गुर्जर युवा समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे!