भाजपा नगर मंडल ने 72 बूथों पर मनाई अपने आदर्श पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती
आमला – शासकीय चिकित्सालय आमला में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर फल वितरण किए गए ।
72 बूथों पर आयोजित हुआ जयंती कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी आमला के द्वारा अपने आदर्श पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105 वी जयंती के अवसर पर प्रत्येक बूथों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के द्वारा शासकीय चिकित्सालय आमला में इलाजरत मरीजों को फल बिस्किट आदि का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के द्वारा दिए गए एकात्म मानववाद दर्शन एवं अंत्योदय के विचार हमारी हर जन कल्याणकारी योजना का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए योजनाएं बननी चाहिए के सिद्धांत पर ही केंद्र सरकार राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री आवास उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना जैसी अनेकों योजनाएं कार्य कर रही है ।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का सेवा और समर्पण का मंत्र हमें प्रेरणा देता है, उनके विचार और दर्शन भारत की आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करते रहेंगे ।
मण्डल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख ने कहा अंत्योदय का नारा देने वाले दीनदयाल उपाध्याय ने कहा था कि अगर हम एकता चाहते हैं, तो हमें भारतीय राष्ट्रवाद को समझना होगा, जो हिंदू राष्ट्रवाद है और भारतीय संस्कृति हिन्दू संस्कृति है ।
वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को दी श्रद्धांजलि फिर आयोजित किया कार्यक्रम ।
कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता कनोजिया पूर्व सरपंच पति नन्हेलाल बुखारे के आकस्मिक निधन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रद्धांजलि दी गई ।
72 बूथों पर आयोजित किए गए जयंती कार्यक्रम देशमुख
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आमला द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती नगर मंडल के 72 बूथो पर आयोजित की गई, इस अवसर आमला सारणी विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, अंबाडा भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर, अंधारिया नाहीया ससाबढ़ मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, जम्बाडा जम्बाडी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष लाजवंती नागले, हसलपुर वरिष्ठ नेता अशोक नागले, चिरौंजी पटेल, बोडखी किसान मोर्चा के कोषाध्यक्ष हरी यादव कूटखेड़ी आदि बूथों पर आयोजित कार्यक्रमों में समिलित होकर अंत्योदय के विचार एवं उनसे प्रेरित केंद्र एवं राज्य सरकार की जन हितैषी योजनाओं को आमजन पहुंचने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र गढ़ेकर, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रामकिशोर देशमुख, ओमप्रकाश मालवीया, प्रदेश अजा कार्यकारिणी सदस्य अशोक नागले, चिरौंजी पटेल, भारत यादव, राजेश पंडाले, राकेश धामोडे, गणेश यादव, प्रदीप चौहान, राजेश ढोलेकर, नितिन खातरकर, निलेश राठौर, सुमित महतकर आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।