सांडिया रोड हाइवे किचिन होटल के पास रेत कंपनी ऑफिस में आरकेटीसी के कर्मचारी के साथ हुई मारपीट – थाने में हुआ मामला दर्ज
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – मंगलवारा थाना पिपरिया से मिली जानकारी के अनुसार सांडिया रोड पर दो युवको द्वारा रेत कंपनी आरकेटीसी के आफिस में कर्मचारी के साथ मारपीट का मामला दर्ज किया गया है ।
थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक गणेश राय ने बताया कि फरियादी नवनीत राजपूत जो कि सांडिया रोड स्तिथ आरकेटीसी कंपनी के आफिस में कार्य करता है थाने पहुच शिकायत दर्ज कराई है कि हथवास निवासी अंकित व बुधनी निवासी नीरज दीक्षित ने आकर मारपीट गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी है, झगड़े का कारण कंपनी द्वारा दोनो के ट्रैक्टर नही चलने देना बताया गया है ।
फरियादी की उक्त शिकायत पर दोनो के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच की जाकर विवेचना में लिया गया है ।