
लव जिहाद एवं बहन बेटियों के शारीरिक उत्पीड़न एवं धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने के लिए विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था का एसडीएम को ज्ञापन
( पंकज पाल विशेष संवाददाता )
नर्मदापुरम _ विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था पिपरिया की उपासना तिवारी ने बताया कि आज के युग में भी हमारी बहन-बेटियाँ सुरक्षित नहीं हैं मुख्य रूप से सनातन धर्म और संस्कृति को अपमानित करते हुए लव जिहाद के नाम पर हिन्दू युवतियों ओर महिलाओं का धर्म परिवर्तन करवाकर उनका दैहिक शोषण करना और उनके माता-पिता की संपत्ति को लूट कर हिंदुओं को बर्बाद कर धर्म परिवर्तन करवाने का उद्देश्य है साथ ही मुख्य रूप से स्कूल एवं कॉलेज की बेटियों को निशाने पर रखा जा रहा है, आज के युग में 5 साल से लेकर 60 साल की महिला तक कोई भी सुरक्षित नहीं है ।
इसको लेकर आज हमने एसडीएम अनिशा श्रीवास्तव को ज्ञापन के माध्यम से निवेदन किया है कि ऐसे लोगों पर उचित कार्यवाही कर दंडित किया जाए ।
इस दौरान विप्र नारी शक्ति सेवा संस्था की उपासना तिवारी, ममता शर्मा, पर्वती शर्मा, रेखा शर्मा, शशि रावत, पूजा व्यास, सोनम राय, छाया राय ओर ओजस्वी शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रही ।