ग्राम बाँसखेड़ा के राधेकृष्ण मंदिर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हथवास निवासी युवक की हुई मौत
( पंकज पाल जिला ब्यूरो चीफ )
पिपरिया – पिपरिया – बनखेड़ी मार्ग पर ग्राम बाँसखेड़ा राधेकृष्ण मंदिर के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हथवास निवासी युवक केशव पटेल की मौत हो गई ।
स्टेशन रोड थाना में पदस्थ उपनिरीक्षक सुरेश कुमार चौहान ने बताया कि ग्राम हथवास निवासी कन्हैया लाल पटेल निवासी रामविलास कालोनी ग्राम हथवास द्वारा थाने में सूचना प्राप्त होने पर तुरंत मौका स्थल पहुँच घटना की जानकारी में पाया कि देर रात्रि अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को दुर्घटनाग्रस्त कर फरार हो गया जिसमें हथवास निवासी केशव पटेल की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जिसको शासकीय अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौप दिया गया साथ ही अज्ञात वाहन व चालक के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही फिलहाल अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 304 का अपराध कायम कर जांच की जा रही है ।